Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 6:18 pm IST

खेल

ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित


अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने घर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया गया-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।