Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 4:30 pm IST


हरिद्वार : मायापुर में तीन स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा


हरिद्वार : नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को मायापुर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया। संयुक्त टीम ने इस दौरान गमले, फ्रीज और कूलर में जमा पानी को भी नष्ट कराया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया इस दौरान तीन स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला, जिसको नष्ट कर दिया गया। रविवार को हरिद्वार के एक अस्पताल में डेंगू के चार मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मलेरिया अधिकारी के नेतुत्व में हरिद्वार नगर निगम पहुंची। जहां नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धीरेंद्र कुमार एवं नगर निगम के सफाई निरीक्षक के साथ बैठक की। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने मायापुर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को डेंगू रोग से बचाव को लेकर जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि इस दौरान तीन स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। जिसको स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नष्ट किया।