भाजपा से निकाले गए हरक सिंह रावत कांग्रेस मे एंट्री लेने के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन इससे पहले उन्हे हरीश रावत नाम की दीवार को पिघलाना होगा। पर ये आसान नही। जानते हैं एक एक कर के कि कौन से हैं वो 5 बेहद अहम बिंदु जिसके चलते हरीश रावत हरक सिंह रावत की राह में रोड़ा बन रहे हैं और फिर जानेंगे कि क्या शर्त रखी हरीश रावत ने हरदा की कांग्रेस में वापसी को लेकर...