हल्द्वानी। नवरात्र के पहले दिन स्कूटी सवार शक्ति मोबाइल (महिला पुलिस) सड़कों पर उतरी। एसएसपी का कहना था कि महिला चीता दस्ता महिलाओं पर होने वाले अपराध पर त्वरित कार्रवाई करेगा।
हंस फाउंडेशन ने जिला पुलिस की महिला दस्तों को नौ स्कूटी दी हैं। शनिवार को नवरात्र के पहले दिन एसएसपी सुनील कुमार मीणा के समक्ष बच्ची ने कोतवाली थाना परिसर में स्कूटी सवार नौ महिला पुलिस दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस महिला दस्ते का नाम शक्ति मोबाइल रखा गया है। एसएसपी ने बताया कि महिला दस्ता महिला संबंधी शिकायतों की जांच के साथ घटना होने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी। जिला पुुलिस ने महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 8191911090, राज्य महिला सहायता प्रकोष्ठ 1800180411, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है। यहां एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, एसपी यातायात राजीव मोहन, सीओ शांतनु पाराशर, टीआई महेश चंद्रा आदि मौजूद थे।