नैनीताल-रेलवे ने काठगोदाम-नई दिल्ली के बीच चलने वाली काठगोदाम- नई दिल्ली शताब्दी विशेष ट्रेन (02039/02040) का संचालन फिर शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 14 जून से संचालित होगी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी। इससे पहले रेलवे ने देहरादून- काठगोदाम नैनी दून जनशताब्दी (02091/02092), काठगोदाम- लखनऊ जंक्शन (05044/05043), रामनगर-मुरादाबाद (05356/05355) टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी (05325/05326) विशेष गाड़ी के पुनर्संचलन को हरी झंडी दी थी।