प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (Jain International Trade Organisation) के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 6 मई की सुबह ‘जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करूंगा। जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन द्वारा आयोजित यह मंच विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे युवा व्यवसायियों को एक साथ लाएगा।