Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Dec 2021 10:57 am IST


पेयजल निगम कर्मचारियों का गुरुवार को भी रहा धरना जारी


पौड़ी: उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति पौड़ी ने गुरुवार को भी मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार ने खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि पेयजल मंत्री के आश्वासन के बाद भी वेतन का कोषागार से भुगतान नहीं हो रहा है। इस मामले में पेयजल मंत्री ने तब राजकीयकरण की मांग कर रही समिति को फिलहाल वेतन कोषागार से देने के संबंध में आश्वासन दिया था, लेकिन इस मामले में वित्त की सहमति नहीं मिलने के कारण यह पेंच फंसा ही रह गया। गुरुवार को पौड़ी मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देते हुए कर्मचारियों ने कहा कि पेयजल निगम में कार्मिकों और अफसरों को तीन महीने का वेतन नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी भी हो रही है।