Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 May 2022 3:49 pm IST


एसएसपी के सख्त निर्देश, "चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था रखें दुरुस्त"


पौड़ी: एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना, कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की समस्या सुनने के लिए एक दिन पूर्व मीटिंग करने के निर्देश दिए।बैठक में एसएसपी ने पुलिस जवानों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने. अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने, अनुशासन बनाए रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने को कहा। कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले के संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाने, यातायात को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पूर्व से चलाए जा रहे अज्ञात शवों की शिनाख्त अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, थानों में दर्ज गुमशुदाओं की जल्द से जल्द तलाश करने, जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थानों में दाखिल वाहनों के निस्तारण करने, वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।