चम्पावत (लोहाघाट): उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में अव्यवस्थाओं का बोलबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए एक अदद कुर्सी की व्यवस्था तक नहीं है। दूर दराज से आई महिलाओं ने बैठने की व्यवस्था की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने कुर्सियों की व्यवस्था करनी चाहिए। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया ने बताया कि कई बार उन्होंने कुर्सियों की मांग कर दी है। लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो पाई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि नगर पंचायत के माध्यम से जल्द की कुर्सियां लगाने वाला है। समस्या का समाधान हो जाएगा।