चंपावत : विकास खंड बाराकोट के अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में विज्ञान संगोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमें 17 स्कूलों के 34 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष राजेश अधिकारी मुख्य अतिथि रहे। विज्ञान समन्वयक राजेन्द्र गड़कोटी के दिशा निर्देशन पर आयोजित प्रतियोगिता में जीआईसी बाराकोट की छात्रा सौम्या अधिकारी प्रथम, पं दीन दयाल इंटर कॉलेज इंद्रपुरी के आशीष सिंह बोहरा द्वितीय और जीजीआईसी काकड़ की छात्रा साधना चौधरी तृतीय रहीं। निर्णायक जगदीश अधिकारी, आशीष ओली, अर्जुन छतोला, ममता पाटनी, सुजाता वर्मा रहे। समापन पर कैनरा बैंक प्रबंधक कमल राम ने अव्वल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।