उत्तराखंड के तेजतर्रार आईएएस अफसरों में से एक IAS Deepak Rawat को कुमाऊं मंडल आयुक्त के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। पदभार संभालने के साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वह अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। बीते दिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल के बीडी पांडे पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल से ही दवा मुहैया कराने के निर्देश दिए। ये भी कहा कि अस्पताल में जो भी दवाइयां उपलब्ध हैं। उसका बोर्ड बनवा कर चिकित्सालय परिसर में लगाएं, ताकि लोगों को अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी से अस्पताल में किए जा रहे चिकित्सीय उपचारों के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की।