अल्मोड़ा-गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या गहराने लगी हैं। बारिश नहीं होने के कारण पारंपरिक पेयजल स्रोत लगभग सूखने की कगार पर हैं। ताड़ीखेत विकासखंड के गांव भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पांडेकोटा, डौरब, तौड़ा, पथुली, सिमोली क्षेत्र में पानी का संकट दूर नहीं हो सका है। पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण हजार से 1200 की आबादी को दूर दराज के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भर होना पड़ रहा है। स्रोतों का जलस्तर घटने से भी दिक्कतें बढ़ रही हैं। समस्या को देखते हुए जल संस्थान ने किराए पर टैंकर लेकर पानी बांटने का निर्णय लिया है।