कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर से नाबालिग के लापता होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक पिता ने शिकायत कर बताया कि 9 सितंबर की सुबह 11 बजे अचानक 14 वर्षीय उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। आसपास तलाश करने के साथ ही रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटाई गई। लेकिन नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। पिता के अनुसार बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। कनखल थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी ने बताया कि नाबालिग की तलाश की जा रही है।