उत्तरकाशी: शहीद मेजर मनीष गुसाईं राजकीय इंटर कॉलेज जोशियाड़ा में बुधवार को अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजित की गई। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से राकेश प्रसाद मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया।जबकि प्रधानाचार्य सकल चंद रमोला को पदेन उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।बुधवार को राइंका जोशियाड़ा के सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के साथ ही विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 का लेखा जोखा रखा गया। इस मौके पर विद्यालय सचिव नरेंद्र कंडारी ने विद्यालय की समस्या से भी अवगत करवाया और सुझाव मांगे। जिसमें प्रधानाचार्य सकल चंद रमोला ने कहा कि विद्यालय में मुख्य भवन ना होना सबसे बड़ी समस्या है जो भी कमरे हमारे पास है वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। जिनकी मरम्मत करवाया जाना अति आवश्यक है। कहा कि बारिश के समय छत से पानी टपकता है जिससे फर्नीचर व विद्यालय में रखी स्टेशनरी खराब हो जाती हैं। जिस पर सभी सदस्यों ने सीईओ से वार्ता कर शीघ्र समस्या के निस्तारण करने की बात कही।