देहरादून। यूकेडी ने मंगलवार को तहसीलदारों की तैनाती के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि देहरादून तहसील में जून माह से दाखिल खारिज बंद थी। भूमि के दाखिल खारिज नहीं हो पा रहे थे। शासन ने प्रक्रिया चालू कर दी है। अब तहसीलो में तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की तैनाती नहीं है। इस कारण दाखिल खारिज में दिक्कत आ रही है। देहरादून जैसी महत्वपूर्ण तहसील में तहसीलदार एवं अपर तहसीलदार के पदों पर तैनाती नहीं है।
विकासनगर में काफी समय से नायब तहसीलदार तैनात नहीं हैं। जनता के तमाम कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इन पदों पर तैनाती जनहित में अति आवश्यक है। बौड़ाई ने कहा कि उक्रांद मांग करता है कि देहरादून तहसील में तहसीलदार एवं विकासनगर में नायब तहसीलदार की शीघ्र तैनाती की जाए।