Read in App


• Mon, 17 Jun 2024 10:58 am IST


चंपावत में सड़क हादसा, खाई में गिरी जीप, चार लोग घायल -


पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को पौड़ी गढ़वाल में सड़क हादसे की तीन घटनाएं सामने आई थी. जिसके बाद रविवार देर शाम चंपावत जनपद में भी सड़क हादसा हो गया. चंपावत सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूखीढांग से रीठा साहिब को जाने वाली रोड जिसे एसडीएम (सूखीढांग-डांडा-मीडार) रोड के नाम से भी जाना जाता है यहां हादसा हुआ है. रविवार देर शाम एक मैक्स जीप करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चंपावत के आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक 16 जून देर शाम करीब सात 7 बजे सूचना मिली कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर एसडीएम रोड पर मथियाबांज के पास मैक्स जीप खाई में गिर गई. यह जीप मथियाबांज को जा रही थी. दुर्घटना में घायल सभी 4 ग्रामीण मथियाबांज के रहने वाले हैं.