रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में रिजॉर्ट कर्मचारियों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा. जिसके बाद रिजॉर्ट कर्मचारियों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में कोतवाली पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ करने में जुटी है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई गतिमान है.बता दें कि आज सुबह एक चोर रामनगर के सिमलखलिया के पास एक रिसॉर्ट में घुस गया, जहां से वह रिजॉर्ट में रखी सामग्रियां उठाकर एक कट्टे में डालने लगा, जिसको रिजॉर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों ने पकड़ लिया और जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं मामले में कोतवाली पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रामनगर के ग्राम सेमलखलिया में स्थित एक रिजॉर्ट के मुख्य प्रबंधक मनोज कोठारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इसी गांव के रहने वाले अजय डोभाल नाम के युवक को रिजॉर्ट में चोरी करते हुए कर्मचारियों द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंपा गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर, चोरी का सामान बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.