भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का मसूरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पार्किंग सभागार में आयोजित कार्यक्रम में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश प्रभारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है और आने वाले 2022 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा उत्तराखंड में फिर सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लगातार सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं और निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी
प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और राज्यों में आम जनता के लिए कई विकास कार्य योजनाएं लाई है जिसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेश शासन में केंद्र से ₹1 भेजा जाता था जो आम आदमी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता था लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर आदमी के हिस्से में केंद्र द्वारा भेजी गई राशि पूरी पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में दो उपचुनाव होने हैं इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है और निश्चित रूप से दोनों उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और 2022 में भी उत्तराखंड में भाजपा की सरकार होगी