Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 8:00 am IST


बहन को अस्पताल ले जाने के बहाने पड़ोसी से मांगी स्कूटी और रास्‍ते में महिला से की लूट


देहरादून। राजधानी देहरादून में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक द्वारा पड़ोसी से अस्‍पताल जाने की बात कहकर स्‍कूटी मांगी गई और महिला संग लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून की डालनवाला पुलिस ने 28 जनवरी को कैनाल रोड पर महिला से पर्स लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि डीएल रोड निवासी पूनम ने तहरीर दी थी कि 28 जनवरी की शाम को वह कैनाल रोड से पैदल अपने घर आ रही थी। इसी दौरान पीछे से स्कूटी चालक ने उनके कंधे पर लटका पर्स छीना और भाग गया। पर्स में महिला ने एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो सोने के कुंडल रखे थे।