Read in App


• Sat, 3 Feb 2024 3:35 pm IST


चिह्नीकरण की मांग को लेकर वंचित आंदोलनकारी मुखर


पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने चिह्नीकरण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट स्थित अधिसूचित स्थल पर धरना दिया। इस अवसर पर वंचित आंदोलनकारियों ने कहा कि कई बार आंदोलन करने के साथ ही देहरादून में पांच बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की जा चुकी है। इसके बावजूद पिथौरागढ़ जिले में चिह्नीकरण की कार्यवाही नहीं हो रही है।शुक्रवार को बैठक में उपस्थित सभी वंचित आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से शीघ्र प्रशासन को निर्देशित करने की मांग उठाई। आंदोलनकारी समिति की अध्यक्ष उमा पांडेय ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है वह धरना देकर मुख्यमंत्री को लगातार ज्ञापन भेजते रहेंगे। जगदीश चंद्र जोशी और राजेंद्र पांडेय ने कहा कि राज्य गठन की लड़ाई लड़ने वाले सभी आंदोलनकारियों को शीघ्र राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर सुरेश जोशी, मनोज जोशी, रमेश सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह, मोहन चंद्र, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद पंत, प्रकाश चंद्र, राजेश चंद्र जोशी, दीपक भट्ट आदि उपस्थित रहे। बाद में मांग से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।