Read in App


• Sat, 17 Feb 2024 10:35 am IST


हल्द्वानी सहित पिथौरागढ़ –चंपावत में 22 फरवरी से शुरू होगी हेली सेवा


कुमाऊं के आर्थिक राजधानी हल्द्वानी से 22 फरवरी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा के तहत लोग हल्द्वानी के गौलापर स्थित हेलीपैड से पिथौरागढ़-मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है.हेली सेवा कंपनी ने 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था. इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति दी है. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हेलीपैड में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है. 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी और चंपावत के लिए हेली सेवा शुरू होगी. एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है.