Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 5:15 pm IST


चचड़ेत की घटना के बाद वन विभाग के खिलाफ आक्रोश


पिथौरागढ़ : ग्राम पंचायत चचड़ेत में तेंदुए के ढाई साल की मासूम को निवाला बनाने के बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से तेंदुओं का जोड़ा दिखाई दे रहा था जो बेड़ीनाग समेत अन्य क्षेत्रों में भी घूम रहा था। विभाग को जानकारी देने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए जिस कारण मासूम की मौत हुई।नगर पंचायत के सभासद देवेंद्र लाल शाह और सुरेंद्र ग्वासीकोटी ने डीएफओ डॉ. कोको रोसे को ज्ञापन देकर तेंदुए के हमले की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तेंदुओं का जोड़ा डिग्री कॉलेज समेत कई जगह करीब 10 दिनों से चहलकदमी कर रहा था।सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने विभाग से तेंदुआ पकड़ने की मांग की थी। इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाए गए और ढाई साल की मासूम तेंदुए का शिकार बनीं। इस दौरान कई लोग मौजूद थे।