टिहरी-जनपद में कोविड कर्फ्यू का पूर्णत: अनुपालन करवाने को पुलिस व प्रशासन सख्ती बरते हुये है। इसके बावजूद भी कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने से पुलिस पीछे नहीं हट रही है। बिना वजह कोविड कर्फ्यू के दौरान बाहर घुमने वालों को पुलिस रोक कर पुछताछ करने का काम भी निरंतर कर रही है। बीते बुधवार को ही देव प्रयाग में कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले चार दुकानदारों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिला मुख्यालय पर भी बेवहज घुमने वालों पर पुलिस ने चालान की कार्यवाही कर रही है।