रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट ने उल्लेखनीय व दीर्घकालीन सेवाओं के लिए 51 शिक्षकों को सम्मानित किया।
मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट ने सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान और उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए लिटिल स्कॉलर्स की स्वामी ऋतु भल्ला व अंग्रेजी के प्रोफेसर आसिफ हुसैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।
क्लब की लिटरेसी कमेटी कोर्डिनेटर सुरभी सक्सेना ने कहा कि कोविड काल में ऑनलाइन शिक्षा व कोरोना से बचाव में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का सम्मान के लिए चयन कर नेशनल बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।