Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Jan 2023 11:56 am IST


रुड़की के सिविल अस्पताल से कैदी चिकना फरार, तलाश जारी


 सिविल अस्पताल में भर्ती एक विचाराधीन कैदी गुरुवार की सुबह सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में फरार कैदी की तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका. कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.अस्पताल से भागा कैदी: दरअसल, हरिद्वार की रोशनाबाद जेल से ऑपरेशन के लिए एक विचाराधीन कैदी को रुड़की सिविल अस्पताल में लाया गया था. आज गुरुवार सुबह कैदी शौच के लिए गया था. उसी समय कांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद उसकी तलाश की गई लेकिन वह हाथ नहीं आया. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. साथ ही पूरे जनपद की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.