Read in App


• Fri, 3 May 2024 3:40 pm IST


गैंगेस्टर एक्ट में मोहित चौहान व नवीन अग्रवाल गिरफ्तार


हरिद्वार : निर्माणाधीन भवनों को लेकर लोगों को एचआरडीए से कार्रवाई कराने की धमकी देकर कथित तौर पर वसूली के आरोपी भैरव सेना के अध्यक्ष मोहित चौहान और नवीन अग्रवाल को पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर गैंग बनाकर कथित तौर पर वसूली करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस को बताया कि मोहित चौहान, नवीन अग्रवाल और उनके एक तीसरे साथी हिमांशु राजपूत के खिलाफ पिछले कुछ माह में ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप में ज्वालापुर और कनखल थाने में कई अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। एसएसपी ने आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।