Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 2:00 pm IST

नेशनल

कड़ी धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने जा रही बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, वित्त मंत्री ने की SBI की खिंचाई...


सोशल मीडिया पर 70 साल की एक महिला को अपनी पेंशन लेने के लिए नंगे पैर कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर चलने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में एक महिला चिलचिलाती गर्मी में टूटी कुर्सी के सहारे चलते नज़र आ रही है। इधर, इस वायरल वीडियो को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो शेयर करते हुए महिला की परेशानी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की खिंचाई की है। वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला सूर्या हरिजन का बड़ा बेटा दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर है। 

सूर्या अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं जो अन्य लोगों के मवेशियों को चराने का कार्य करता है। परिवार के पास कोई जमीन नहीं है और वह झोपड़ी में रहते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंधक ने इस मामले में जवाब दिया है, लेकिन फिर भी वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) और एसबीआई से ऐसे मामलों में त्वरित संज्ञान लेने और मानवीय रूप से कार्य करने की उम्मीद करती हैं।" उन्होंने पूछा है कि क्या उस क्षेत्र में बैंक मित्र नहीं हैं? -