किसानों का हाथियों से अपनी फसलें बचाना मुश्किल हो गया है। मंगलवार रात भी हाथियों का एक झुंड कटारपुर में घुस गया। किसानों और वन टीम ने झुंड को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में खदेड़ा तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।
पथरी और कनखल क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। हाथियों के झुंड गंगा नदी पार करके हर दिन आबादी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इससे किसानों को भी गन्ने और गेहूं की फसल को हाथियों से बचाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। हालांकि, रात्रि में गश्त कर रही टीम उन्हें रोकने में भी कामयाब हो रही है लेकिन गश्त टीम को गच्चा देकर हाथियों के झुंड कहीं ने कहीं से आबादी क्षेत्र में धमक जा रहे हैं।