उत्तरकाशी-शांतिकुंज हरिद्वार के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के डाक टिकट जारी करने पर गायत्री परिवार उत्तरकाशी ने हर्ष व्यक्त किया है.जनप जनपद के वरिष्ठ गायत्री परिजन अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। जहां गुरुदेव के कार्यों से प्रभावित केंद्र सरकार ने डाक टिकट जारी किया। शांतिकुंज हरिद्धार के डा. प्रणव पंड्या के इस प्रयास के लिए जनपद के गायत्री परिजनों ने उनका धन्यवाद किया।