हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में टी20 ट्रॉई सीरीज खेल रही है। भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के अलावा इस सीरीज में भाग लेने वाली तीसरी टीम वेस्टइंडीज की है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए तीनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है। भारत ने अभी तक इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है। साउथ अफ्रीका को पहले मैच में मात देने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर भी धमाकेदार जीत दर्ज की है। अपने दूसरे मैच में सलामी बैटर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी के चलते भारत वेस्टइंडीज को 56 रनों से मात देने में कामयाब रहा। इस जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल के करीब पहुंच गई है।