रुद्रप्रयाग: बसुकेदार उप तहसील के सिनघाटा गांव निवासी देवेंद्र नेगी आईआईटी जोधपुर में धातुकर्म एवं पदार्थ इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए हैं। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उद्यान विभाग में अपर उद्यान अधिकारी दिग्पाल सिंह नेगी व रजनी देवी के पुत्र देवेंद्र सिंह नेगी ने बीएससी की पढ़ाई पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि व भौतिकी से एमएससी की पढ़ाई गोविंद बल्लभ पंत विवि पंतनगर से की। उन्होंने तीन बार नेट क्वालीफाई किया।