Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Dec 2021 9:30 am IST


थर्ड ऊर्जा कप टूर्नामेंट-2021: क्वार्टर फाइनल में आइएमए और यूपीसीएल की बड़ी जी


तृतीय ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2021 के क्वार्टर फाइनल में यूपीसीएल और आइएमए ने बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यूपीसीएल के लिए आशीष रावत ने 114 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। जबकि कप्तान किरन सिंह ने तीन विकेट चटकाए।

शनिवार को आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में आइएमए और सचिवालय ए टीम के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। आइएमए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आइएमए की टीम 19 ओवर में 177 रन बनाकर आल आउट हो गई। संजय कुमार ने 41, सुमित पाल ने 39 रन बनाए। सचिवालय के पवन असवाल, अजीत शर्मा, तिकराज सिंह, राकेश जोशी ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय ए की टीम 19 ओवर में 130 रन पर आल आउट हो गई और 47 रन से मैच हार गई। जितेेंद्र सिंह ने 31, चारू गोस्वामी ने 24, सागर कुमार ने 22 सबसे अधिक रन बनाए। आइएमए के उत्तम नेगी, अरुन पुन ने तीन-तीन विकेट झटके।