अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान की मांग के लिए श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो संगठन आंदोलन करेगा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विवि का परिसर तो बना दिया गया, लेकिन अभी तक यहां कोई काम नहीं हो पा रहा है। आज भी यहां के छात्र-छात्राओं को अपने काम कराने के लिए नई टिहरी जाना पड़ रहा है। मुख्य आंतरिक परीक्षा में सेशनल परीक्षा देने के बावजूद कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बावजूद अधिकांश की अंक तालिका इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हैं।