चमोली- गुरुवार को चमोली जनपद के माणा में सेना के हेलीपैड के पास पहाड़ी से हिमखंड खिसका है। हालांकि, हिमखंड के खिसकने से किसी नुकसान की सूचना है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।