वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन के कंपार्टमेंट 44 में घायल हुए बाघ की मौत हो गई है. रविवार को घायल बाघ को ट्रैंकुलाइज कर इलाज देने की कोशिश की गई थी. लेकिन कई दिन से घायल बाघ के पैरों और कंधों में कीड़े पड़ गए थे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बाघ आपसी संघर्ष में घायल हुआ होगा.घायल बाघ की मौत: आपको बता दें कि रामनगर के फाटो पर्यटन जोन में एक घायल बाघ घूम रहा था. इस घायल बाघ का वीडियो फोटो पर्यटन जोन में घूमने गए पर्यटकों ने बनाया था. वीडियो बनाकर पर्यटकों ने इसकी सूचना वन विभाग तराई पश्चिमी की टीम को दी थी. घायल बाघ का वीडियो सामने आने के बाद वन महकमे ने अनुमति लेने के साथ ही आनन-फानन में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की शुरू कर दी थी.