Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 4:12 pm IST


बीरोंखाल में जल्द खुलेगी नई पुलिस चौकी, तैयारियां हुई तेज


पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र में जल्दी ही एक नया थाना और बीरोंखाल में नई पुलिस चौकी खोलने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इन दोनों थाना चौकी क्षेत्रों में 270 गांव राजस्व से रेगुलर पुलिस के अधीन शामिल हो गए हैं.पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार ने राजस्व क्षेत्र को रेगुलर पुलिस के अधीन करने की घोषणा की थी. इस घोषणा की अधिसूचना जारी होने के बाद पौड़ी के 418 गांव राजस्व से अब रेगुलर पुलिस के अधीन हो गए हैं. 148 गांव पुराने थानों के अधीन आए हैं, जबकि 270 गांव के लिए यम्केश्वर में नया थाना और बीरोंखाल में नई पुलिस चौकी खोलने की तैयारी जनपद पुलिस ने तेज कर दी है. फिलहाल थाना चौकी के लिए पूर्व से संचालित पटवारी चौकी के भवन को ही चिन्हित करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है.इससे राजस्व क्षेत्र में रेगुलर पुलिस नियमित रूप से गश्त कर अपनी निगरानी कर सकेगी.