Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 1:30 pm IST


कुख्‍यात अपराधियों की पनाहगाह बना उत्‍तराखंड का ऊधमसिंहनगर जिला


Gangester Arrested in US Nagar : औद्योगिक नगरी बदमाशों की शरण स्थली बनते जा रही है। यही कारण है कि यहां बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा तथा उप्र के कुख्यात बदमाशों का आना-जाना लगा हुआ है। आपराधिक वारदात भी बढ़ रही हंै। ऐसे में जिले में शरण लेने वाले बदमाशों की समय-समय पर पुलिस और एसटीएफ से मुठभेड़ भी होती रहती है।

कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार ऊधमस‍ि‍ंह नगर में सिडकुल स्थापना के बाद से जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई। नौकरी की तलाश में बाहरी युवा भी बड़ी संख्या में यहां आए। तेजी से पैसा आया तो शातिर अपराधियों की नजर भी औद्योगिक नगरी पर टिक गई। ऐसे में वह आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए यहां शरण ले रहे हैं। यह उनके लिए सुरक्षित ठिकाना भी बन रहा है। मौका मिलने पर वह यहां भी अपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। फलस्वरूप छह वर्षों में यहां बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा के खूंखार अपराधी शरण लिए।