Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 10:31 am IST


एक दिन में कोरोना के 5,676 मामले आए सामने, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37 हजार के पार...


देश में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण के मामले में बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल जैसे कई राज्यों में जहां एक महीने पहले तक कोरोना मगामारी के मामले शून्य पर पहुंच चुके थे, वहां भी संक्रमण के नए मामले चिंता बढ़ाने लगे हैं। 

हालांकि बीते दिन के हिसाब से कम केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 5,676 नए केस सामने आए हैं। जबकि, सोमवार को 5,880 सामने आए थे साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई, जो आज भी होगी। 

गौरतलब है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 7 अप्रैल को हुई कोविड समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 और 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।