एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के चौरास, श्रीनगर और टिहरी परिसर जल्द सौर ऊर्जा से चमकने लगेगा। यहां सोलर रूफटॉप प्लांट को विवि की विद्युत लाइन से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। प्लांट से विवि की प्रति यूनिट लगभग दो रुपये की बचत होगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत सरकारी संस्थानों में ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों पर निर्भरता खत्म करने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने हैं। इसी के तहत केंद्र सरकार का एक कंपनी के साथ करार हुआ। करार के अनुसार, 25 साल तक परियोजना का खर्च व मेंटेनेंस कंपनी उठाएगी।