Read in App


• Mon, 17 May 2021 6:50 pm IST


तिमारदारों के लिए जिला प्रशासन ने की कैंटीन सुविधा


टिहरी-जिला प्रशासन ने पहल करते हुये कोविड 19 के मरीजों की देखभाल कर रहे तिमारदारों के लिए कैंटीन उपलब्ध करवाई है, ताकि उन्हें भोजन-पानी के लिए परेशान न होना पड़े। सोमवार को कोविड केयर सेंटर श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में कैंटीन की शुरुआत की गई।