चमोली: जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जोशीमठ में जिन जिन होटलों में भू धंसाव के चलते दरारें आई हैं, उन होटलों में पर्यटकों के रुकने पर चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत रोक लगा दी है. बता दें कि इन दिनों जोशीमठ के कई घर और होटल भू धंसाव की चपेट में हैं.चमोली के जोशीमठ में पिछ्ले एक साल से तेजी से भू धंसाव हो रहा है. जिसकी चपेट में जोशीमठ नगर के 9 वार्ड के 500 से अधिक घर और होटल आ गए हैं. बीते दिन जोशीमठ के दो बड़े होटल भू धंसाव की चपेट में आने से आपस में झुक गए थे. डीएम ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया था. जिसके बाद डीएम के द्वारा उन होटलों में पर्यटकों के ठहरने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत रोक लगा दी गई है, जिन पर भू धंसाव के चलते दरारें आई हैं.चमोली जिले का जोशीमठ शहर भू-धंसाव के चलते लंबे समय से खतरे की जद में है. स्थिति यह है कि शहर के सैकड़ों घरों में पड़ी दरारें लोगों के लिए खतरा बनती जा रही है. ऐसे में सरकार ने अब इन सैकड़ों परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, ऐतिहासिक शहर जोशीमठ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. शहर में हो रहे भू-धंसाव के कारण जहां घरों में दरारें पड़ने लगी है. वहीं अब इस शहर के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.