टिहरी-टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले। धनोल्टी तहसील के दो कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। तहसील को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र में 17, चंबा क्षेत्र में नौ, जौनपुर में सात और भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 153 हो गई है। 12 हजार 505 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 22 हजार 853 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।