चंपावत-पांच दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लोहाघाट, पाटी और बाराकोट की 22 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई हैं। इसके चलते गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। लोग बारिश का पानी एकत्र कर प्यास बुझा रहे हैं। जल संस्थान की कई पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से कई गांव पेयजल संकट झेल रहे हैं। वहीं लोहावती नदी में मिट्टीयुक्त पानी आने से दो दिनों से चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना के पंप बंद पड़े हैं। इससे लोहाघाट नगर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है।