Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 6:45 pm IST


देहरादून में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, 'सिस्टम की लाचारी' में कैसे होगा प्रभावी नियंत्रण


राजधानी देहरादून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले इंदिरा नगर के 51 वर्षीय पुरुष में डेंगू की पुष्टि होने के बाद देहरादून में डेंगू के दो और मामले सामने आए हैं. डालनवाला क्षेत्र के रहने वाले 16 वर्षीय पुरुष और माजरा क्षेत्र क्षेत्र की 38 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार जहां डेंगू के मामले पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन और फॉगिंग की जा रही है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आए हैं. वहां पर विभाग की ओर से निगरानी बरती जा रही है. विभाग के अनुसार जिस घर में डेंगू के केस पाए गए हैं, वहां परिवार के किसी सदस्य को बुखार के लक्षण नहीं मिले हैं. स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए लार्वा साइट और इंसेक्टिसाइड का छिड़काव और फॉगिंग अभियान चला रही हैं. इसके अलावा आशा वर्करों का भी सहयोग लिया जा रहा है. देहरादून के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार डेंगू के पाए गए दोनों मरीज स्वस्थ हैं और घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.