रामनगर (नैनीताल)। जिलाधिकारी आपदाग्रस्त गांव चुकुम और सुंदरखाल में राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान चुकुम गांव के ग्रामीणों ने डीएम से विस्थापन की मांग की, जिस पर डीएम ने ग्रामीणों को बताया कि विस्थापन को लेकर शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है। जल्द ही उन्हें विस्थापित किया जाएगा।
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ पहले चुकुम गांव राफ्ट से पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि 1993, 2010 और अब आई बाढ़ के बाद से उनके सब्र का बांध टूट गया है। अब वह यहां नहीं रहना चाहते और उन्हें विस्थापित किया जाए, जिस पर डीएम ने जल्द विस्थापित करने की बात कही। डीएम ने राहत कार्यों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली, तो ग्रामीणों ने राहत कार्यों को लेकर संतोष जताया।