बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। चौकोड़ी के लोगों ने जमीन पर मालिकाना हक देने के लिए उडियारी बैंड पर सांकेतिक चक्का जाम किया। उन्होंने शीघ्र मालिकाना हक न देने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी।
चौकड़ी के लोग बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधान मनोज सानी के नेतृत्व में उडियारी बैंड पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि स्व. कुंवर महाराज ने चौकोड़ी में गरीब लोगों को भूमि दान दी थी।
कई लोगों ने जीवनभर की पूंजी लगाकर चौकोड़ी में जमीन खरीदी और घर बनाए हैं। भूमि के लिए कुछ लोग गरीब लोगों को डरा-धमकाकर उत्पीड़न कर रहे हैं।