Read in App


• Mon, 20 Nov 2023 3:51 pm IST


पिथौरागढ़ में रोडवेज का खस्ताहाल, ब्रेक फेल के मामलों में लगातार इजाफा


पिथौरागढ़। सीमांत जिले में हवाई सेवा को लेकर राजनीति चरम पर है, लेकिन रोडवेज की खस्ताहालत की ओर किसी का ध्यान नहीं है। जिले से हर रोज मात्र बीस गाड़ियां देश, प्रदेश की राजधानी के साथ बड़े शहरों के लिए रवाना हो रही हैं।रोडवेज के पास वाहनों की भारी कमी के चलते अधिकांश यात्रियों को महंगा किराया देकर टैक्सियों से सफर करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जनपद में रोडवेज बसों की संख्या मात्र 57 रह गई है। पांच वर्ष पूर्व तक रोडवेज के पास लगभग 100 बसें थी। बसों की संख्या घट जाने से जिला मुख्यालय से हर रोज केवल बीस बसें ही संचालित हो रही हैं। दिल्ली, देहरादून, लखनऊ जाने वाली बसों को अपना रूट पूरा करने में तीन दिन का समय लगता है।वर्तमान में डिपो के पास उपलब्ध 57 बसों में से भी अधिकांश की हालत खस्ता है। कई बसें पांच लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। पुरानी बसों में आए दिन ब्रेक फेल सहित तमाम समस्यायें आ रही हैं। पिछले दो माह में ही बसों के ब्रेक फेल होने के आधा दर्जन मामले हाे चुके हैं।पिथौरागढ़ डिपो के एआरएम आरएस कापड़ी के अनुसार, डिपो में बसों की संख्या कम होने के बावजूद सभी रूटों पर बसें संचालित की जा रही हैं। नई बसों के लिए उच्चाधिकारियों को डिमांड भेजी गई है। डिपो को दस नई बसें मिल जाने से व्यवस्था बेहतर हो जायेगी।