टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर आईटीबीपी की बस सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. यहां आईटीबीपी की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. खाई में लुढ़कते वक्त पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा होते होते बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 12 जवानों को बस से बाहर निकाला लिया गया है. जवानों को इस घटना में हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.