नई टिहरी: बुधवार को टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स कप का केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया।इस दौरान ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि टिहरी झील में कयाकिंग केनोइंग ट्रेनिंग एकेडमी बनाएंगे। जहां टीएचडीसी के सहयोग से स्थानीय युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होंने डैम टॉप से आवागमन का समय एक घंटे बढ़ाने की बात कही। कहा कि 24 घंटे डैम टॉप से आवागमन पर आइबी ने आपत्ति जताई है। टीएचडीसी कायकिंग और कैनोइंग खेलों को अंगीकृत (अडॉप्ट) करेगी। साथ ही उत्तराखंड को ऊर्जा मंत्रालय से हर संभव मदद देगा।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी झील नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बन रहा है। देहरादून से टिहरी के लिए सुरंग का सर्वे किया जा रहा है। नई खेल नीति से खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। नौकरी में खेल कोटा निर्धारित किया जाएगा।टीएचडीसी की ओर से कोटी कालोनी में आयोजित तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप में देशभर से तीन सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है और देश को अब 24 घंटे बिजली मिल रही है।