हरिद्वार: इन दिनों बरसात का सीजन चल रहा है. अक्सर बरसात में दिनों में सांप समेत अन्य जीव बिलों से बाहर निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं. यही वजह है कि तमाम जगहों पर सांपों की निकलने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला हरिद्वार की मनसा देवी रोड का है. जहां करीब 10 फीट का अजगर निकल आया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन्यजीव रेस्क्यू टीम के तालिब ने बमुश्किल अजगर का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली.